IND vs SL LIVE: “सूर्या भाईने फोड दिया” सूर्यकुमार यादवने जडा शानदार शतक, श्रीलंकन गेंदबाजोकी धुलाई करके बनाये ये 5 नये रीकोर्ड..

IND vs SL LIVE: “सूर्या भाईने फोड दिया” सूर्यकुमार यादवने जडा शानदार शतक, श्रीलंकन गेंदबाजोकी धुलाई करके बनाये ये 5 नये रीकोर्ड..
सूर्यकुमार यादव…टी 20 की वो सनसनी जिसके सामने दुनिया का कितना भी बेहतरीन गेंदबाज हो, वो उसके पैरों तले जमीन खिसका देता है। जिसकी बल्लेबाजी देख क्रिकेटप्रेमी दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं, उस सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच में इतनी खतरनाक बल्लेबाजी की कि दुनिया दंग रह गई। एक से एक लाजवाब शॉट खेल सूर्या ने अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।
45 गेंदों में ठोकी शानदार सेंचुरी
Here’s the new name for @surya_14kumar
“MAD-MAN” of Indian Cricket Team.@BCCI
Do consider this name please 😉#Madman#SKY#SuryakumarYadav #INDvSL pic.twitter.com/9jPGddxYON— Zulfuquar Ahammed (@Zulfuquar_A) January 7, 2023
उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 26 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोक सनसनी मचा दी। सूर्या ने अपनी फिफ्टी जमाने के लिए 4 चौके-3 छक्के जड़े। इसके बाद सूर्या रोके नहीं रुके। अपनी 360 डिग्री में धमाकेदार बल्लेबाजी कर शानदार शतक ठोक डाला। उन्होंने 45 गेंदों में शानदार शतक ठोक खलबली मचा दी। इस सेंचुरी के लिए उन्होंने 6 चौके-8 छक्के ठोके। सूर्या 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते रहे। सूर्या ने कुल 51 गेंदों में 7 चौके-9 छक्के ठोक 219.61 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 112 रन ठोके। इस शानदार शतक के साथ उन्होंने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।
- सूर्या इस साल टी 20 इंटरनेशनल में पहला शतक ठोकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
भारतीय बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। सूर्या ने इस पारी में 9 छक्के कूटे। एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने का रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। उन्होंने एक पारी में 10 छक्के ठोके थे। खास बात यह है कि रोहित ने भी श्रीलंका के खिलाफ ही 2017 में ये छक्के ठोके थे। सूर्या ने केएल राहुल के 8 छक्कों को भी पीछे छोड़ दिया। - सूर्या ने सबसे ज्यादा टी 20 रन बनाने के मामले में 1500 रन के आंकड़े को पार किया। इसके साथ ही उन्होंने टी 20 इंटरनेशनल में 1500 से ज्यादा रन बनाने के मामले में मुशफिकुर रहीम, जेसन रॉय, लिंडल सिमंस, फाफ डु प्लेसिस, कुसल परेरा और विंडीज के दिग्गज कीरोना पोलार्ड को पीछे छोड़ा। पोलार्ड ने 1569 रन बनाए थे। सूर्या के नाम अब टी 20 इंटरनेशनल में 1578 रन हो गए हैं। इसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।
- सूर्या टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा के बाद भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए। रोहित के नाम 4 शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। सूर्या 3 शतक के बाद चेक रिपब्लिक के डाविजी, न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के बाद दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए।
- सूर्यकुमार यादव भारत के लिए सबसे तेज टी 20 शतक के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उनसे पहले रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में शतक जमाया था। रोहित का ये शतक श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 2017 में आया था।
- सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज : सूर्यकुमार यादव टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह 180 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।