“भाई,2 मिनिट तो खडे रहते” डेब्यू मेच मेही फ्लॉप हुये शुभमन गिल तो फेंसने लिये मजे,सोशल मिडीयापर हुये शुभमन ट्रोल..

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की ट्वेंटी सीरीज़ हो रही है सीरीज़ का पहला मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका के कप्तान दसून शनाका ने टॉस जीत के पहले बोलिंग का फ़ैसला लिया है। 2019 में वनडे डेब्यू कर चुके युवा भारतीय बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) को 1066 दिन बाद टी 20 में डेब्यू करने का मौका मिला। रोहित कि गैर मौजूदगी में शुबमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने का मौका भी मिला था। एक बार फिर रोहित कि गैरमौजूदगी में शुबमन को भारतीय टीम टी20 टीम में जगह मिली है। शुबमन के साथ शिवम मावी भी अपना अन्तराष्ट्रीय डेब्यू किया है।
डेब्यू पर फ्लॉप हुए Shubman Gill, फैंस ने किया ट्रोल
शुबमन के टी20 डेब्यू पर फैंस बेसब्री से उनकी बैटिंग का इंतजार कर रहे थे। शुभमन ने कवर ड्राइव पर शानदार चौका जड़के टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला रन बनाया। लेकिन बहुत देर तक शुबमन गिल की खुशी नहीं तिक पाई तीसरे ही ओवर में 7 रन बनाकर गिल चलते बने। महीश तीक्षणा की सीधी गेंद गिल मिस कर गए और एलबीडब्ल्यू हो गए। गिल के इस डेब्यू पर लोगों ने उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी है।
आपको बता दें जनवरी 2019 में शुबमन ने भारत के लिए अपना पहला मैच खेला था। इसके एक साल बाद ही दिसम्बर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में उनका टेस्ट डेब्यू हुआ था। भारत के लिए डेब्यू करने के पूरे 1066 दिन बाद उनका टी20 फॉर्मैट में डेब्यू हो रहा है। आपको बता दें कि शुबमन (Shubman Gill) आईपीएल में भी हार्दिक कि कप्तानी में खेलते हैं। दोनों कि जोड़ी ने अपने पहले ही सीजन में गुजरात टायटंस को विजेता भी बनाया था।
If Shubman Gill doesn't do great in T20Is but does well in ODIs & Tests, I will gladly take it because ODI & Test are his 2 better formats.#INDvSL
— Vipul Ghatol 🇮🇳 (@Vipul_Espeaks) January 3, 2023
The chutiapa of @ShubmanGill continues!!
— Cric_freak_India (@crindiafreak) January 3, 2023
The reason why @arshdeepsinghh is not playing
Shivam mavi is in GT Hardik Pandya is captain
Again politics start in cricket#INDvsSL— Aayush Kumar (@imaayushvirat) January 3, 2023
How does Shubman Gill get a T20i cap before Rahul Tripathi is beyond me !!
— Jai Krishna 💖 (@SundaramVeerar2) January 3, 2023
Knew it all along @ShubmanGill doesn't need to be in playing 11 , didn't take him in dream 11 as well 😁😁#INDvsSL
— Uncensored_cricket (@MR_Shoryaa) January 3, 2023