IPL 2023 से पहले ही Quinton de Kock को मिली नये टीम की कप्तानी, अब बतोर कप्तान उतरेंगे मैदानमे.!

IPL 2023 से पहले ही Quinton de Kock को मिली नये टीम की कप्तानी, अब बतोर कप्तान उतरेंगे मैदानमे.!
टी20 क्रिकेट की दुनिया में एक नई लीग का आगाज होने जा रहा है। भारत की मशहूर लीग आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों की टीमें भी साउथ अफ्रीका टी20 लीग का हिस्सा होंगी। इस लीग के आगाज से पहले डरबन सुपर जायंट्स ने अपनी टीम के कप्तान का नाम ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर दिया है। आगामी साउथ अफ्रीका 20 लीग के लिए डरबन की टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को सौंपी गई है। बता दें कि ये टीम आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ तालुकात रखती है।
Quinton de Kock को मिली डरबन सुपर जायंट्स की कप्तानी
View this post on Instagram
उनके बल्ले से एक शतकीय पारी के साथ-साथ 508 रन देखने को मिले थे। ऐसे में विदेशी लीग में एलएसजी के मालिक का उनको कप्तान बनाना कोई हैरान कर देने वाली बात नहीं है। अगले साल होने वाली एसए टी20 लीग में क्विंटन डरबन सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
क्या कहते हैं Quinton de Kock के आंकड़े?

Quinton de Kock
अगर क्विंटन डी कॉक के आंकड़ों की बात की जाए तो क्रिकेट की दुनिया में उनके आंकड़े काबिल-ए-तारीफ हैं। उन्होंने टेस्ट मैच की 91 पारियों में 3300 रन बनाए हैं, जबकि 135 वनडे मैच में उनके बल्ले से 5833 रन निकले हैं। वहीं उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 2156 रन ठोके हैं। इसी के साथ बता दें कि उन्होंने आईपीएल में 2764 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। डी कॉक ने वर्कलोड का हवाला देते हुए दिसंबर 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके अलावा उन्होंने काफी समय पहले नेशनल टीम की कप्तानी के पद से भी इस्तीफा दे दिया था।