PAK vs ENG LIVE: “बडा ही झा2 कप्तान है” इंग्लंड के खिलाफ टेस्ट मे सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुये बाबर आझम तो लोगो ने किया ट्रोल.

PAK vs ENG LIVE: “बडा ही झा2 कप्तान है” इंग्लंड के खिलाफ टेस्ट मे सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुये बाबर आझम तो लोगो ने किया ट्रोल.
मुल्तान: इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में पाकिस्तान जाकर इतिहास रच दिया है। चौथे दिन ही मुकाबला जीत तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय लीड ले ली है। इतिहास में ये सिर्फ दूसरी मर्तबा हुआ कि पाकिस्तान अपने घर में लगातार तीन टेस्ट मैच गंवाया हो।
इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर में हराया था। अब इंग्लैंड रावलपिंडी के बाद मुल्तान टेस्ट भी जीत चुका है। बाबर सेना पर कराची टेस्ट में क्लीन स्विप का खतरा होगा।

पाकिस्तान को ये हार इसलिए भी चुभनी चाहिए क्योंकि जब-जब ऐसा लगता कि टीम मजबूत पोजिशन पर है, बल्लेबाज घुटने टेक देते। इस टेस्ट में दो बैटिंग लाइनअप धराशायी हुई। टीम मजबूत पोजिशन से जमीन पर आई। पहली पारी में स्कोर 142/2 था, लेकिन अगले 60 रन बनाने में 8 विकेट खर्च हो गए और पारी 202 रन पर ही सिमट गई।

दूसरी पारी में तो ये मुकाबला पाकिस्तान की मुट्ठी में नजर आ रहा था, टीम को सिर्फ 65 और चाहिए थे जबकि उसके 5 विकेट बाकी थे, लेकिन शायद इसी खेल के चलते पाकिस्तानी टीम दुनिया की सबसे अप्रत्याशित साइड कहलाती है।
अब सोशल मीडिया पर बाबर आजम और उनकी टीम का मजाक बन रहा है। पाकिस्तानी फैंस थू-थू कर रहे हैं। दुनियाभर में मजाक उड़ रहा है, देखिए कैसे इंटरनेट पर टीम की खिल्ली उड़ाई जा रही है।
और स्पोर्ट्स खबरे: