INDvsBAN LIVE: ‘लो ये तो शुरू होते ही खतम हो गये” आधे घंटे के अंदर ही सीमट गयी बांगलादेश की पारी, टीम इंडिया 254 रन्ससे आगे,कुलदीप,सिराजने दिखाये जलवे..

INDvsBAN LIVE: ‘लो ये तो शुरू होते ही खतम हो गये” आधे घंटे के अंदर ही सीमट गयी बांगलादेश की पारी, टीम इंडिया 254 रन्ससे आगे; कुलदीप,सिराजने दिखाये जलवे..
भारत बनाम बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच पहला टेस्ट मैच चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के 404 रनों के पहली पारी का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. जहां भारत की ओर से पहली पारी में श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को विशाल स्कोर तक पहुँचाया तो वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव की फिरकी ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया.
View this post on Instagram
Kuldeep Yadav ने की घातक गेंदबाजी, तो ट्रोल हुई BCCI
दरअसल, भारतीय टीम (BAN vs IND) ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 404 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में पहली पारी के स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने बड़े स्कोर के दवाब में जल्दी विकेट गंवा दिए. भारत की ओर से जहां मोहम्मद सिराज उर्फ़ मियां ने अपनी जादुई गेंदबाजी से बांग्लादेश के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
तिसरे दिन का खेल शुरू हुया तब बांग्लादेश के हाथ मे सिर्फ 2 विकेट बचे थे, जिसे कुलदीप यादव और अक्षर पटेलने काफी आसानी से आऊट कर दिया . जिसके बदोलत बांग्लादेश की पुरी टीम सिर्फ 150 बनके सीमट गयी. बांग्लादेश की बल्लेबाजी इतनी खराब थी की पुरी पारीमे एकभी खिलाडी हाफ सेंचुरी तक नही जड पाया.
टीम इंडिया अभी भी 254 रन्ससे आगे है, अभी टीम इंडिया कितना स्कोर करके डीक्लेर करती है ये देखना मजेदार होगा.