IND vs BNG LIVE: लंच से पहले ही टीम इंडिया की हालत पतली, कप्तान सहित ये 2 खिलाडी हुये बांग्लादेशी गेंदबाज के शिकार.

IND vs BNG LIVE: लंच से पहले ही टीम इंडिया की हालत पतली, कप्तान के.एल. राहुल सहित ये 2 खिलाडी हुये बांग्लादेशी गेंदबाज के शिकार.
बांग्लादेश और भारत के के बीच खेले जाने वाली दो मैचों टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। चट्टोग्राम के मैदान पर इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। इसी बीच टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) फ्लॉप पारी खेल पवेलियन लौट गए। उनके खराब प्रदर्शन को देख फैंस काफी निराश हुए और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते नजर आए।
बांग्लादेश के खिलाफ KL Rahul ने खेली फ्लॉप पारी.
बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान के.एल. राहुल से फेंस को काफी ज्यादा उम्मीद थी. पर राहुल ODI की तरह टेस्ट मे भी लोगो के उम्मीद पर खरे उतर नही पाये. राहुल ने सिर्फ 22 रन्स बनाये और वो खलिल अहमद का शिकार हो गये. इसके बाद टीम इंडिया को एक और बडा झटका विराट कोहली के रूप मे लगा . कोहली तो ठीकसे मैदान मे खडे भी नही पाये की उन्हे पव्हेलीय्न भेज दिया गया.
अभी बात करे तो लंच से पहले चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत ख्रीज पर खडे है और टीम इंडिया का स्कोर 85-3 है, टीम इंडिया अभी बेहद मुश्कील स्थिती से गुजर रही है, रिषभ और पुजारा को अपनी इस पारी को आज पुरे दिन तक खेलना चाहिये. अगर टीम इंडिया को अच्छा खेल दिखाना है तो रिषभ और पुजारा को बडी पारी खेलनी होगी.
KL Rahul & Shakib Al Hasan with Test series trophy. pic.twitter.com/sy52gsgWMJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 12, 2022
और स्पोर्ट्स खबरे: