‘सबको खिलाना मेरी जिम्मेदारी है’ श्रीलंका के खिलाफ 1ST T20से पहले हार्दिक पांड्या ने कही बडी बात, अपनी रणनीती को लेकर किया ये बडा खुलासा..

भारतीय क्रिकेट टीम नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से करेगी। यह सीरीज मंगलवार (3 जनवरी) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगी। भारतीय टीम की अगुआई ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हार्दिक ने अपनी रणनीति को लेकर अहम बयान दिया.
श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच से पहले हार्दिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे टीम की रणनीति के बारे में पूछा गया। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
उन्होंने कहा, ‘इस सीरीज में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को मेरा पूरा समर्थन मिलेगा। मेरी जिम्मेदारी होगी कि मैं उन्हें पूरा मौका दूं। ताकि उन्हें विश्वास हो कि वे निश्चित तौर पर इस स्तर पर खेलने के हकदार हैं।”
View this post on Instagram
हार्दिक को टी20 टीम का नियमित कप्तान बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इस बारे में जल्द ही ऐलान भी हो सकता है। इससे पहले वह एक कप्तान के तौर पर पर्याप्त अनुभव हासिल करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इससे पहले भी उन्हें आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बतौर कप्तान मौका दिया गया था। भारतीय टीम इन दोनों सीरीज को जीतने में सफल रही थी।
सीरीज में भी कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया। बताया जा रहा है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की तैयारी शुरू हो चुकी है. मुकेश कुमार और शिवम मावी श्रीलंका के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। साथ ही इस सीरीज में राहुल त्रिपाठी और शुभमन को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन, राहुल त्रिपाठी, रितुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।