Harbhajan Singh ने विकेट लेने के लिए की घिनौनी हरकत, LIVE Match मे शर्मनाक हरकत करते हुए कैमरे में कैद ,विडीओ हुआ व्हायरल..

Harbhajan Singh ने विकेट लेने के लिए की घिनौनी हरकत, LIVE Match मे शर्मनाक हरकत करते हुए कैमरे में कैद ,विडीओ हुआ व्हायरल..

लिजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का आगाज हो चुका है। 10 मार्च को दोहा में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में एशिया शाहिद अफरीदी की एशिया लॉयन्स और गौतम गंभीर की इंडिया महाराज का आमना-सामना हुआ। मैच में लॉयन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत मिली। वहीं, एशियन की पारी के बीच महाराजा के गेंदबाज हरभजन सिंह शर्मनाक हरकत करते हुए नजर आए। जिसके चलते उन्हें अंपायर से खरी-खोटी भी सुननी पड़ी।

Harbhajan Singh ने विकेट लेने के लिए की घिनौनी हरकत

Harbhajan Singh

हरभजन सिंह इन दिनों दुबई में जारी लिजेंडस लीग क्रिकेट 2023 का हिस्सा हैं। इसमें वह गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया महाराजा का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। 10 मार्च को महाराजा और शाहिद अफरीदी की एशिया लॉयन्स के बीच टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला गया। इस मैच में पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन शर्मनाक हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुए। दरअसल, मैच में लॉयन्स ने शानदार प्रदर्शन किया और आसानी से अपने विकेट गिरने नहीं दिए। लिहाजा, महाराजा के गेंदबाज विकेट की फिराक में ही रही। ऐसे में भज्जी सफलता हासिल करने के लिए काफी डेस्परेट दिखे।

इसी डेस्परेशन में वो ऐसा कुछ कर बैठे जो क्रिकेट के निमयों के विरुद्ध है। वह एशिया की पारी के 12वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। इस ओवर की पांचवीं गेंद डालने से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर गेंद पर थूक लगाने लगे। उन्होंने महिला अंपायर मारिया एबॉट ने ये करते हुए देख लिया। जिसके बाद अंपायर ने उन्हें फटकार लगानी शुरू कर दी। लेकिन इस दौरान वह  मारिया के साथ बहस करने लगे। हालांकि, कुछ देर बात करने के बाद गेंदबाज ने खुद झुककर अंपायर ने माफी मांग ली। वहीं, अब उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

शर्मनाक हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुए Harbhajan Singh

देखे विडीओ

 


Sam Curran को मिले 18.50 करोड, तो फेंसने लिये पाकिस्तानी खिलाडीके मजे, सोशल मिडीयापर मिम्स हो रहे व्हायरल..

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *