आयपीएल 2023 को लेके मुंबई इंडियन्स को लगा बडा झटका, 17.50 मे खरीदा ये खिलाडी हो सकता है आयपीएल से बाहर, सामने आयी बडी वजह..

आयपीएल 2023 को लेके मुंबई इंडियन्स को लगा बडा झटका, 17.50 मे खरीदा ये खिलाडी हो सकता है आयपीएल से बाहर, सामने आयी बडी वजह..
आईपीएल 2023 सीज़न की शुरुआत से पहले, बीसीसीआई ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को खिलाड़ियों की नीलामी की। नीलामी में कई भारतीय और दिवेशा दिग्गजों ने हिस्सा लिया। कोच्चि में हुई इस नीलामी में खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि अब मुंबई की टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया से एक चिंताजनक खबर आ रही है.इस समय ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। कैमरन ग्रीन ने इस मैच के पहले दिन पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई।
दूसरे दिन भी डेविड वॉर्नर के शतक ने मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत कर दी. हालांकि, उसी समय कैमरून ग्रीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
तेज गेंदबाज एनरिक नोरक्वे की एक तेज गेंद उनके दाहिने हाथ की उंगली पर लगी, जिससे उनका हाथ पूरी तरह से खून से लथपथ हो गया। इसलिए वह रिटायर्ड हर्ट हुए और मैदान से बाहर चले गए। इस मैच में उनके हिस्सा लेने की संभावना भी कम है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक ग्रीन की चोट कुछ गंभीर है. ऐसे में वह चार से पांच महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं।
.@mipaltan win the bidding war to welcome Australian all-rounder Cameron Green!💰✅
He is SOLD for INR 17.5 Crore 👏 👏#TATAIPLAuction | @TataCompanies pic.twitter.com/tJWCkRgF3O
— IndianPremierLeague (@IPL) December 23, 2022
ग्रीन अगर पांच महीने क्रिकेट से दूर रहते हैं तो मुंबई इंडियंस के लिए यह बड़ा नुकसान हो सकता है। मुंबई ने आईपीएल में उन पर 17.50 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अगर वह आईपीएल में हिस्सा नहीं लेते हैं तो मुंबई उन्हें आधी रकम देने के लिए बाध्य होगी।
ट्रेंडीग स्पोर्ट्स खबरे: