ENG vs PAK: बेन स्टोक्स ने मारा ऐसा खतरनाक थ्रो कि टूट गए स्टंप्स, अंपायर और पाक कप्तान बाबर आजम का रिएक्शन देखने लायक.. वायरल हो रहा है वीडियो..

एक तरफ भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट में कमाल का नजारा देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक सीन पहले दिन ही सामने आया था। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने विकेट पर इतना खतरनाक थ्रो मारा कि स्टंप ही टूट गया. यह नजारा 64वें ओवर में देखने को मिला।
क्रीज पर पाकिस्तान के बल्लेबाज आगा सलमान और फहीम अशरफ जमे हुए थे। जैसे ही लीच ने ओवर की चौथी गेंद फेंकी, 17 रन पर खेल रहे सलमान ने भागने की कोशिश की।
Bullseye 🎯
The broken stump caused a brief stoppage 😳#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/9FaM0KcIIO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 17, 2022
जैसे ही सलमान का शॉट मिड ऑन की ओर गया, स्टैंडिंग फील्डर बेन स्टोक्स ने गेंद को पकड़ा और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर ऐसा थ्रो मारा कि मिडल स्टंप टूट गया। स्टोक्स का थ्रो इतना खतरनाक था कि थ्रो मारते ही स्टंप्स टूट गए.
इसके बाद टूटे स्टंप को हटाकर उसकी जगह नया स्टंप लगाया गया। इसके चलते मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। हालांकि स्टोक्स के थ्रो को देखकर सलमान पहले ही क्रीज पर पहुंच गए थे. इस हालत में वह रन आउट होने से बच गया, लेकिन इस दृश्य को देखकर वही कहावत सही निकली कि उसने बारह साल तक कुछ नहीं खाया, गिलास तोड़ दिया।
पाकिस्तान टीम पहली पारी में 304 रन पर आउट हो गई।
आगा सलमान 56 रन बनाकर आउट हुए। और पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 79 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान बाबर आजम ने 78 और अजहर अली ने 45 रन का योगदान दिया। मोहम्मद रिजवान 19 रन बनाकर आउट हुए।
और ताजा खबरे :