ईशान किशन ने जडा उमदा शतक तो खुश हुये विराट कोहली, दौडकर लागाय गले, व्हिडीओ हो रहा है व्हायरल..

ईशान किशन ने जडा उमदा शतक तो खुश हुये विराट कोहली, दौडकर लागाय गले, व्हिडीओ हो रहा है व्हायरल..
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज आज खेला जा रहा है। ये मैच चटगांव स्थित जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बांग्लादेश की गेंदबाजी की हवा निकाल दी। टीम की तरफ से ईशान किशन ने शतक जड़ दिया है और वे अभी भी क्रीज पर मौजूद है।
ईशान किशन ने जड़ा अपना पहला वनडे शतक
चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किए गए ईशान किशन ने पहले ही मैच में अपना टेलेंट दिखा दिया। उन्होंने शुरुआत से ही गेंदबाजों पर दबदबा बनाए रखा और कई शानदार शॉट खेले। ईशान फिलहाल क्रीज पर मौजूद है और उन्होंने अब तक 5 छक्के जड़ दिए हैं।
उन्होंने अपना शतक भी बेहतरीन अंदाज में घुटने के बल चौका जड़कर पूरा किया। जिसे देखकर विराट कोहली भी बेहद खुश हुए और उनकी ओर दौड़कर आए और गले लगा लिया। विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़ दिया है और दोनों ही खिलाड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद
https://twitter.com/ParthShukla0198/status/1601484707296063488?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1601484707296063488%7Ctwgr%5Ef49be8a2a24493624b20d2c8ebd52683547bb719%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Find-vs-ban-3rd-odi-watch-ishan-kishan-completes-century-with-amazing-shot-virat-kohli-praises-him-check-live-score-here%2F106281%2F
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
भारत सीरीज में 2-0 से चल रही पीछे
वहीं इस सीरीज की बात करें तो इसमें भारतीय टीम का बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। टीम ने पहला मैच एक विकेट से गंवा दिया था जिसमें 10वें विकेट के बल्लेबाज ने दमदार पारी खेली। वहीं दूसरा मैच भी 5 रनों से गंवा दिया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने अंत तक लड़ाई की लेकिन वे टीम को जीता नहीं पाए।